Aarogya Setu Mobile App Download online, How to download Aarogya Setu Mobile App (आरोग्य सेतु मोबाइल एप ) at Google Play Store, App Store and official website www.mygov.in/aarogya-setu-app
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narender Modi) ने लॉक डाउन बढ़ने के साथ ही सभी नागरिको से अपील की है कि Aarogya Setu App जरूर डाउनलोड करें ।
Latest News- Lockdown Extended- PM Modi said to all Indians that download Arogya Setu Application and know about Corona Virus Characteristics and advantages. He appealed and said that it should be in every small and Big mobile.
दोस्तों पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 दिनों के लिए ओर लॉकडाउन बढ़ाने कि घोषणा कर दी है अब देशभर में 3 मई तक बंद रहेगा । कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए हमारे प्रधानमंत्री ओर केंद्र एवं राज्य सरकार अपने अपने तरीके अपना रहे है । ऐसे में पीएम मोदी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भागीदारी निभाने के के लिए देशवासियो से आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करने कि अपील कि है ।
उन्होंने नागरिको से कहा कि वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर छोटे बड़े मोबाइल पर यह ऐप जरूर डाउनलोड कीजिये । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रक्षेपण Aarogya Setu Mobile app के जरिये देश के नागरिको को corona जैसी महामारी के लक्षण ओर बचाव के तरीको के बारे में जानकारी दी जाएगी ।
पीएम मोदी की अपील Aarogya Setu App जरूर डाउनलोड करें
मंगलवार सुबह 10 बजे अपने राष्ट्र के नाम सम्बोधन में पीएम मोदी ने कहा कि Corona Virus पर काबू पाने के लिए हमे कुछ दिन ओर घरो में रहना होगा । इसके लिए लॉकडाउन (Lockdown) को ओर आगे बढ़ाते हुए ३ मई तक कर दिया है । मोदी ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में सहायता के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का सुझाव भी दिया ओर साथ ही नागरिको से अपील भी कि है कि यह आप सभी मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करे ओर जाने कि कैसे कोरोना से जीत सकते है, इसके लक्षण क्या है ओर इससे कैसे बचा जा सकता है ।
इससे पहले पीएम मोदी ट्विटर हैंडल पर आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप की अहमियत बताते हुए लिख चुके हैं कि ‘कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में यह ऐप एक महत्वपूर्ण कदम है। तकनीक की सहायता से यह बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देता है। जितने ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करेंगे, यह उतना ही ज्यादा कारगर साबित होगा।
युक्ति पोर्टल मोबाइल एप्प डाउनलोड ऑनलाइन Online
क्या है Aarogya Setu Mobile App ओर कैसे डाउनलोड करे
अगरआपके पास Android Mobile है तो आप इस एप्लीकेशन (Aarogya Setu) को फ़ोन में जरूर डाउनलोड करे क्यूकि यह अप्प आपके के लिए corona virus से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकता है ।इस आर्टिकल के माध्यम से हम Aarogya Setu Mobile App कि पंपूर्ण जानकारी दे रहे है ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना महामारी से बचने के लिए इस ऐप को बनाया है । आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर आपके मोबाइल फ़ोन में आरोग्य सेतु ऐप है ओर इसमें आप अपनी जानकारी जैसे स्थान ओर मोबाइल नंबर दाल रखे है तो अपने आस पास के क्षेत्र में corona positive कि जानकारी का पता कर सकते है ।
मोबाइल फोन से देखे अपने बैंक खाते में जमा राशि
देखे कैसे कारगर साबित होगा आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप
- सभी नागरिक अपने मोबाइल के Google Play Store या apple store में app को Install करे
- उसके बाद में मोबाइल कि Location ओर ब्लू टूथ को ऑन करे
- फिर Aarogya Setu Mobile App को Open करे ।
- ध्यान रहे अगर फ़ोन कि Location ओर Blue Tooth ऑन रहेगी तभी यह एप्लीकेशन काम करेगी ।
- आप अपने Mobile की Sharing को हमेशा Always पर रखे, जिससे Aarogya Setu Mobile App को पता रहे की आप कब और कहाँ जा रहे है |
- आपको Aarogya Setu Mobile App में यह भी बताना होगा, कि आपने हाल ही में विदेश यात्रा करि है या नहीं |
कोरोना सके खिलाफ लड़ने में कैसे फायदेमंद रहेगा आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप
Aarogya Setu Mobile app आपको यह बताता रहेगा कि आपको जोखिम का स्तर कितना है । आपको लोकेशन के आधार पर Self Assessment Test में दी गई जानकारी के अनुसार बताएगा कि कोरोना से कितना खतरा है । Aarogya Setu Mobile app द्वारा ये भी जानकारी मिलेगी कि आपको डॉक्टर को दिखने या टेस्ट कि जरुरत है या नहीं । आपके पास में जो भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति होगा उसकी पुरी जानकारी आपको पाने मोबाइल पर मिलेगी ।इश्क़ एप्लीकेशन पर देश के सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर कि जानकारी भी मिलेगी जिससे आप अपने मोबाइल फ़ोन में डायल कर जानकारी ले सकते है ।
How to Download Arogya Setu Mobile App Online
Aarogya Setu Mobile App Install करने के बाद आपसे भाषा के बारे में पूछा जायेगा | इसमें 11 प्रकार की भाषा दी गई है, आप एक भाषा का चुनाव कर सकते है |
यहाँ से देखे-Aarogya Setu Mobile App की सपूर्ण जानकारी
उसके बाद आपके सामने कुछ दिशा निर्देश दिए हुए मिलेंगे उनको पढ़ने के बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक करे |
उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपसे मोबाइल एप्लीकेशन, ब्लूटूथ, डाटा शेयरिंग के बारे में दिया हुआ होगा, जिसमे आपको सहमति देनी होगी,आपके द्वारा सहमति देने के बाद ही आगे नया पेज खुलेगा |
फिर आपको अपने मोबाइल नंबर डालने होंगे, मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर आएगा, जो आपको दर्ज करने होंगे |
उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम, आयु, या आपने पिछले 20 दिनों में विदेश में यात्रा की है या नहीं उसके बारे में पूछा जायेगा |
इस प्रकार से आप Aarogya Setu Mobile App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते है |
आप अगर भारत सरकार को अपनी और से कोरोना महामारी में कुछ दान या सहयोग करना चाहते है, तो आप निचे दिए गए खाता नंबर में पैसे डाल सकते है |