अधिकारी स्केल- I और कार्यालय सहायक पदों के लिए IBPS RRB Prelims Exam 7, 13, 14, 20 और 21 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली है। जबकि, Pre Exam Training Schedule 18 से 23 जुलाई 2022 तक है।
IBPS RRB Officer Scale-I Exam 3 अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाएगी Prelims, Mains or Interview। प्रारंभिक परीक्षा केवल Scale I के लिए है लेकिन मुख्य परीक्षा सभी Officer स्तर के पदों के लिए है।
IBPS RRB Officer Exam Syllabus में तर्क, संख्यात्मक क्षमता, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा / हिंदी भाषा विषय। यहां से IBPS CRP RRB-XI Syllabus डाउनलोड करें।
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से IBPS Office Assistant Hall Ticket डाउनलोड कर सकते हैं। IBPS RRB Office Assistant Admit Card 2022 जुलाई अंत सप्ताह में घोषित किया जाएगा।