By | 28/01/2022
UPTET 2021 - उत्त्तर कुंजी 27 जनवरी को

UPTET Answer key on 27 January UPTET Result will be declared this date 

Uttar Pradesh Basic Education Board आज 27 जनवरी को यूपीटेट आंसर-की जारी करेगा।  बोर्ड की और से उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा के आयोजन दिनांक २३ जनवरी 2022 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर किया गया था।  अब ताजाखबरों के मुताबिक UPTET Answer Key आज जारी की जायेगा।  

परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी UPTET पेपर-II & पेपर-II Solution और आंसर शीट डाउनलोड कर सकते है।  

अब परीक्षार्थियों को यूपीटीईटी रिजल्ट का भी इंतजार है।  तो हम बताते चले की बोर्ड ने UPTET Result Date भी घोषित कर दी है।  निचे दी गयी details को पढ़कर आप UPTET Exam Answer Key एवं दोनों पेपर्स के Solved Answers देख सकते है।  परीक्षार्थियों को यूपीटेट उत्तर कुंजी के साथ ही आंसर-की की खिलाफ Objection करने का मौका मिलेगा।  उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट  updeled.gov.in पर अपलोड की जाएगी।  

आपको बताते चले की uttar Pradesh Teacher Eligibility Test हर साल Primary Teacher (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक टीचर (कक्षा 6 से ) तक के लिए आयोजित होता है।  UPTET पेपर-1 में शामिल हुए अभ्यर्थी Primary अध्यापक बनने और UPTET पेपर-2 में शामिल हुए अभ्यर्थी Upper Primary Teacher के लिए पात्र होंगे।  

UPTET 2021 उत्त्तर कुंजी 27 जनवरी को, UPTET रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी 

दोस्तों यूपीटीईटी परीक्षा 28 नवंबर 2021 को होनी थी परन्तु प्रश्नपत्र लीक हों जाने की वजह से परीक्षा में देरी हुई और  Uttar Pradesh Basic Education Board (UPBEB) ने यूपीटेट (उत्त्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा) का आयोजन दिनांक 23 जनवरी को सफतापूर्वक करवा है।  यह परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों के करीब 4 लाख केंद्रों पर आयोजित हुई।  

Uttar pradesh Teacher Eligibility Test में दो पेपर थे। पहला प्रश्नपत्र प्राइमरी टीचर लेवल-1 और दूसरा प्रश्नपत्र Upper Primary Teacher लेवल-2 के लिए था।  प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न आये है।  दोनों पेपर 150-150 अंको का है। बोर्ड ने यूपीटेट पास करने के लिए न्यूनतम अर्हता अंक भी जारी किया है।  UPTET परीक्षा में 60% Minimum Qualifying Marks सामान्य केटेगरी के  लिए और 55% मार्क्स बाकि रिजर्व्ड category के लिए निर्धारित है।  Check Category wise UPTET Cutoff 

UPTET 2021 - उत्त्तर कुंजी 27 जनवरी को

UPTET 2021 Qualifying marks (न्यूनतम उत्तीर्ण अंक)

Category Name Cutoff percentage Qualifying Marks Total Marks
General 60% 90 150
OBC/SC/ST /PwD 55% 83 150 

यूपीटीईटी उत्तर कुंजी 2022 कैसे डाउनलोड करेंगे जानें

  • परीक्षा नियामक प्राधिकरण की वेबसाइट- updeled.gov.in पर जाएं
  • यूपीटीईटी लिंक पर क्लिक करें
  • UPTET उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें
  • यूपीटेट उत्तर कुंजी की जांच के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें एवं उत्तरों को ध्यान से देखें
  • अपने संबंधित पेपर के लिए UPTET उत्तर कुंजी डाउनलोड करें
  • अधिक जानकारी UPTET official website को visit करे।  

कब जारी होगा UPTET Result 2022 

उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन 23 जनवरी को पूरा हो गया है।  अब बोर्ड UPTET Answer key को आज 27 जनवरी 2022 को जारी करने वाला है।  इसके एक week बाद अभ्यर्थी यूपीटीईटी रिजल्ट देख सकते है।  

UPTET Answer Key अपलोड होने के बाद बोर्ड ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराने के लिए पांच दिन का समय देगा।  इन सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद 23 फरवरी 2022 को फाइनल आंसर- की जारी कर दी जाएगी। इसी अंतिम कुंजी के आधार पर 25 फरवरी 2022 को UPTET Exam Result की घोषणा कर दी जाएगी। इसलिए अभ्यर्थी इस पेज पर बने रहे और UPTET रिजल्ट का इंतजार करे।