By | 23/11/2021
UP Wine Shop Application Form 2020

UP Wine Shop Application Form 2021- Uttar Pradesh Daru Theka Registration Process, Check Eligibility and applying procedure for UP Abkari Vibhag Lottery, UP Wine Shop License Renewal, UP Aabkari Vibhag Theka Lottery Form

यूपी शराब ठेका आवेदन पत्र और योग्यता- उत्तर प्रदेश सरकार ने देसी और अंग्रेजी (Desi & English) वाइन शॉप के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।  इसके लिए उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने कुछ नियम एवं शर्ते लगाई जिसका पालन करते हुए आप UP Wine Shop Tender Application Form को भर सकते है।  इस समय सभी लोग उत्तर प्रदेश देसी एवं अंग्रेजी दारू ठेका आवेदन पत्र एवं लाइसेंस नवीनीकरण का इंतजार कर रहे है।  आपको बता दे की UP Wine Shop License लॉटरी के माध्यम से वितरित किये जायेंगे।  आवेदन पत्र भरने के पश्च्यात उम्मीदवार UP Wine Shop Lottery Result 2021- Abkari Desi/ Angreji Daru Theka Winner List ऑफिसियल वेबसाइट उपेक्चिसें पर विजिट करके प्राप्त कर सकते है। 

Uttar Pradesh Excise Department ने शराब की दुकानों के लिए वर्ष 2021-22 के लिए दुकानों के व्यवस्थापन का कार्य शुरू कर दिया है जो भी लोग नए सत्र में शराब की दुकान खोलना चाहते है एवं ठेका लेना चाहते है वे सभी UP Wine Shop Application Form 2021 को भर के जमा करवा सकते है। आवेदन भरने से पहले योग्यता और नियम, शर्तो का अच्छी तरह अवलोकन कर ले।  हमने इस आर्टिकल में Uttar Pradesh Wine Shop Registration की ऑफिसियल लिंक निचे उपलब्ध करवा दी है । 

महत्वपूर्ण सूचना – ई-लाटरी के सभी आवेदकों के लिये वर्ष 2021-22 हेतु देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर की फुटकर दुकानों तथा मॉडल शॉप और भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी हेतु पोर्टल के माध्यम से  आवेदन करने तथा प्रोसेसिंग फीस जमा करने की सुविधा 23-03-2020 (प्रातः 11 बजे) से दिनांक 27-05-2020 ( सांय 05 बजे) तक उपलब्ध रहेगी।

UP Wine Shop Application Form & License Renewal

The Abkari Vibhag of Uttar Pradesh has released UP Wine Ship Lottery Registration process for liquor contracts for year 2021-22. Department has also issue guidelines, Rules and Eligibility to open Wine Shop (Desi Daru & Engreji Sharab) in Uttar Pradesh State. Hence candidates check UP Desi Angreji Daru Theka License Fee, Application Fee and how to fill UP Uttar Pradesh Wine Shop Registration form from here. The last date to submit the UP Desi Angreji Daru Theka Lottery Form is on or before 27th May 2021.

Required Documents for UP Abkari Vibhag Wine Shop Tender

यूपी वाइन शॉप के लिए आवश्यक दस्तावेज

उत्तर प्रदेश में शराब की दुकान खोलने के लिए आपके पास हैसियत प्रमाण पत्र (Status Certificate) एवं चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) का होना जरुरी है।  इससे पहले Status Certificate की आवश्यकता नहीं होती थी।  लेकिन अब नियमो के तहत आबकारी विभाग ने देशी एवं अंग्रेजी शराब के ठेके (UP Desi & English Wine Shop Theka) खोलने के लिए हैसियत प्रमाण पत्र (Status Certificate) को अनिवार्य कर दिया है। व्यापारियों का कहना है की हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने में कम से कम एक महीने का समय लग जाता है ऐसे में इस नियम को अंतिम मौके पर लागू करना गलत है। उत्तर प्रदेश शराब आबकारी नीति – दुकान खोलने के जरुरी कागजात

  • नई आबकारी नीति के अनुसार शराब ठेका खोलने के लिए हैसियत प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
  • आवेदनकर्ता के पास पैनकार्ड होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आधार कार्ड का होना जरुरी है।
  • आवेदनकर्ता अपने पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ रखे।

Important Dates for UP Liquor Shop Lottery Result

The Excise department has started the UP Wine Shop Tender Application in two phases i.e. Phase-I and Phase-II. Candidates check these registration and Lottery Result from here-

Phase-I

  • Start date for Online Registration- 20th February 2021
  • Close date for online Registration- 28th February 2021
  • UP Daru Theka Lottery Result Date- 5th March 2021

Phase-II

  • Online Registration Start – 07th March 2021
  • Last Date of Online Registration – 12th March 2021
  • Date of Lottery Result – 14th March 2021

UP Wine Shop Tender Application Form Guidelines

दोस्तों उत्तर प्रदेश आबकारी नीति 2020/2021 के तहत कुछ नियम कायदो का भी ध्यान रखना होगा। यहाँ हम यूपी देशी विदेशी, मदिरा, बियर शॉप टेंडर ऑनलाइन खोलने के जरुरी सुचना दे रहे है। 

  • शराब का ठेका के लिए प्रोसेसिंग फीस 15000 रूपये रखी है इसके साथ आप जीएसटी भी देना होगा।
  • यूपी शराब की उठान का कोटा 8% दिया गया है।
  • देसी शराब की बेसिक लाइसेंस की फीस 225 पति से बढ़ाकए 252 प्रति पेटी कर दी है।
  • वही प्रतिफल 226 रूपये प्रति मीटर से घटाकर 252 प्रति मीटर कर दी गई है।
  • आबकारी विभाग अगले वित्तीय वर्ष के लिए नए सिरे से अंग्रेजी शराब बियर की संख्या और स्थान भी तय कर दिए है।
  • आबकारी विभाग ने 14,459 देशी शराब की दुकाने 5660 अंग्रेजी शराब दुकान में 4833 बियर की दुकान और 407 मॉडल चिन्हित की है।
  • दोस्तों वर्तमान अनुज्ञापियो के लिए वर्ष 2020-21 हेतु अपनी देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बियर की फुटकर दुकानों तथा मॉडल शॉप और भांग की फुटकर दुकानों के नवीनीकरण हेतु इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन पटे प्रस्तुत करने की सुविधा दिनांक 28-01-2020 से दिनांक 03-02-2020 तक रहेगी।

Rajasthan Wine Shop Lottery Result 

Rajasthan Abkari Vibhag Theka Registration 

How to Fill UP Desi Daru Theka Application Form

In this article, we are providing about how to fill UP Wine Shop Application form 2021. For UP Aabkari Vibhag Wine Shop Registration candidates follow the below given steps-

  • इसके लिए सर्वप्रथम आप यूपी आबकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (UP Abkari Vibhag Official Website) को ओपन करे।
  • इसके पश्चात शराब दुकान के लिए ई-एप्लीकेशन फॉर्म (UP Wine Shop E- Application Form 2021)की लिंक पर क्लिक करे।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन पत्र प्रस्तुत हो जायेगा।
  • आवेदन पत्र में मांगी गयी समस्त जानकारियां ठीक प्रकार से भरे।
  • आवश्यक फोटो, हस्ताक्षर एवं दस्तावेज (हैसियत प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र) आदि की मांग आवेदन पत्र के साथ की गयी हो तो वे भी संलग्न करे।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करे अपने आवेदन (UP Wine Shop Application Form 2021) को जमा करा दे।
  • अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना न भूले। बाद में आपको इसकी आवश्यकता पड़ सकती है।

Click here to fill UP Abkari Vibhag Theka Tender Form 

UP Wine Shop Lottery Result District wise 

FAQs of UP Abkari Vibhag Wine Shop Tender Lottery

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग में क्या दारू ठेका के लिए आवेदकों को नवीनीकरण हेतु रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है ?

हाँ, UP Wine Shop License Renewal के लिए नया पंजीकरण करना अनिवार्य है।

लोगो के लिए License Renewal के लिए वर्ष 2021-22 हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि क्या है ?

वर्तमान अनुज्ञापियो के लिए वर्ष 2021-22 हेतु देशी, मदिरा, विदेशी मदिरा, बियर की फुकर दुकानों तथा मॉडल शॉप और भांग की फुटकर दुकानों के  License Renewal हेतु इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की सुविधा दिनांक 28 जनवरी से 3 फरवरी 2021 तक रहेगी।

अगर आवेदक द्वारा आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की कोई अशुद्वि एवं त्रुटि होने पर जमा धन राशि वापस मिल सकती है?

कृपया आवेदन करते समय सही सूचनायें शुद्धता से भरें। अशुद्ध एवं त्रुटिपूर्ण सूचनाओं के कारण आपका आवेदन पत्र अस्‍वीकार हो सकता है अथवा अन्‍य समस्‍यायें उत्‍पन्‍न हो सकती हैं जिसका पूर्ण दायित्‍व आवेदक का होगा। जमा धनराशियों की वापसी किसी भी दशा में नहीं होगी।

शपथ पत्र की अधिकतम साइज कितनी होनी चाहिए?

अनुज्ञापी एवं सह अनुज्ञापी का निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र (अधिकतम 150 KB Pdf Format मे) अपलोड किया जाना अनिवार्य है, अन्यथा की दशा में नवीनीकरण नहीं होगा।

Rajasthan Wine Shop Tender Application 

We have provided here details about UP Wine Shop Application Form 2021 and License Renewal in this article. We hope that all candidates will easily do Uttar Pradesh Abkari Vibhag Desi /Engreji Daru Theka Tender Registration using the above link.  

10 Replies to “UP Wine Shop Application Form 2021- यूपी शराब ठेका आवेदन पत्र एवं योग्यता”

  1. admin Post author

    You have to Apply for UP Wine Shop Tender

  2. Dharmendra rajpoot

    Mujhe parichha upbke liye desi theka chahiye

  3. admin Post author

    आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक इस पोस्ट में ऊपर दी गई है।

  4. Jai prakash prajapati

    Kaise bhare sir

  5. admin Post author

    Hello Jai,

    To fill the UP Wine Shop Application Form, read the article carefully. There we had mentioned the steps to fill the Application Form along with the Apply Online Link.

  6. Akash

    Hum licence lena chahte hai 9792861486

Comments are closed.