By | 27/01/2021
UP Ration Card List 2021

UP Ration Card List 2021 Released, Check Uttar Pradesh Ration Card Application Status District Wise and Apply online at fcs.up.nic.in

The Uttar Pradesh Government has announced New Ration Card for Poor Peoples. The Food and Civil Supplies Department will be issued the UP Ration card Suchi District wise (यूपी नई राशन कार्ड लिस्ट  जिलेवार). Now Candidates are able to download UP New Ration Card List Name wise, Search District wise Ration Card status. They can also correct online in the Ration card by visiting the official website i.e. www.fcs.up.nic.in and nfsa.up.gov.in

From here all candidates check UP Ration Card list 2021 and know about Types of Ration cards (BPL, APL & Anthyodaya Ration Card). Due to COVID-19 Lockdown, CM Yogi Adityanath has released New Notification to make New Ration Card as per the candidate’s category. Therefore candidates can Apply online for New Ration Card with necessary documents, check the status and Beneficiary list for BPL, APL and Antyodaya Ration Card holders.

UP Ration Card list 2021 – NFSA BPL/APL Card Status

The ration card (Uttar Pradesh Ration Card) has been divided into 2 categories by Uttar Pradesh government – the first category APL and the second BPL. Families living below the poverty line fall in the BPL category and families living below the poor line fall in the APL category. Ration card (UP Ration Card 2021 New List) is a very important document at today’s time which offers many types of facilities and rationing at low rates. The UP New Ration Card APL -BPL List Uttar Pradesh has been prepared by the Uttar Pradesh government. You can also see this list through the online official website.

If you have not yet made the UP Ration Card 2021, then get it made through the official website of the Uttar Pradesh Food and Logistics Department at the earliest. After this, you will also be able to get Dal Rice and other ration materials at a lower cost.

यूपी राशन कार्ड नई सूची 2021 at www.fcs.up.nic.in and nfsa.up.gov.in

Covid 19 (कोरोना वायरस) Lockdown के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के गरीब लोगो के लिए फ्री राशन योजना शुरू की है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राशन कार्ड बनवाने के लिए नयी अधिसूचना जारी की है । गरीबी रेखा से निचे रहने वाले नागरिक ऑनलाइन फॉर्म की सहायता से नए राशन कार्ड के लिए आवेदन भेज सकते है । यूपी राशन कार्ड आवेदन के लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज (Documents) होने चाहिए जैसे वोटर आईडी कार्ड नंबर परिवार के मुखिया का फोटो आधार संख्या एलपीजी कनेक्शन विवरण हर सदस्य की आय का विवरण वार्ड का नाम और नंबर इत्यादि ।

Telangana Ration Card

AP Ration Card 

जिन्होंने पहले से आवेदन कर रखा है वे सभी इसमें संशोधन कर सकते है । सरकार ने यूपी राशन कार्ड नई सूची अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर है ।

राशन कार्ड बनवाने लिए ये है जरुरी दस्तावेज – आवेदन करने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है ।

  • आवेदनकर्ता के पास वोटर ID कार्ड होना चाहिए ।
  • परिवार के मुखिया के नाम का बिजली का बिल होना चाहिए
  • परिवार के अभी सदस्यों की आय का विवरण होना चाहिए ।
  • एलपीजी कनेक्शन का नंबर भी होना अनिवार्य है ।

About UP Ration Card 

यूपी राशन कार्ड को राज्य सरकार द्वारा तीन श्रेणियों में बाटा गया है। पहला APL Ration Card दूसरा BPL Ration Card AAY Ration Card। इन तीनो राशन कार्ड की पूरी जानकारी हमने नीचे दी हुए है इसे आप विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़े और राशन कार्ड का लाभ उठाये ।

  • बीपीएल राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है । बीपीएल परिवारों की वार्षिक आय 10000 से अधिक नहीं होनी चाहिए । इस राशन कार्ड के ज़रिये राज्य के लोग राशन की दुकान सस्ती दरों पर 25 किलो तक का अनाज खरीद सकते है ।
  • APL Ration Card राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है | राज्य सरकार द्वारा राज्य के इन परिवारों को एपीएल राशन प्रदान किया जाता है इन एपीएल राशन के ज़रिये राज्य के लोग राशन की दुकान से प्रतिमाह 15 किलो तक का आनाज रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते है ।
  • AAY राशन कार्ड उन परिवारो के लिए जारी किया गया है जो बहुत ही ज़्यादा गरीब है और उनके पास कोई आय का साधन नहीं है । राशन कार्ड लोगो की आय के आधार पर जारी किये जाते है ।इस राशन कार्ड के जरिये एक परिवार प्रतिमाह राशन की दुकान से 35 किलो तक का अनाज सस्ती दरों पर खरीद सकते है |

Benefits of Uttar Pradesh Ration Card (राशन कार्ड के लाभ)

All citizens of Uttar Pradesh can apply online for new ration card from home and can also make necessary changes. (उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक नए राशन कार्ड के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और जरुरी बदलाव भी कर सकते है)

Citizens who have BPL ration card get special discount in government schemes. Their children will get scholarship and will also get a lot of help in getting the job. (जिन नागरिको के पास BPL राशन कार्ड है उनको सरकारी योजनाओ में विशेष छुट मिलती है | उनके बच्चो को छात्रवृत्ति (scholarship) मिलेगी और नौकरी पाने में भी बहुत सहायता मिलेगी)

With the help of BPL Ration Card, you will get cheaper wheat, rice and oil etc. (BPL राशन कार्ड की सहायता से आप गेंहू, चावल एंड तेल आदि सस्ता मिलेगा)

 Type of UP Ration card – BPL /APL Ration Card

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड को  तीन श्रेणी में बांटा गया है – एपीएल (APL) राशन कार्ड, बीपीएल (BPL) राशन कार्ड और अन्तोदय राशन कार्ड –

एपीएल (APL) राशन कार्ड- APL Ration Cards are issued for people above poverty line. Any citizen can apply for APL ration card, for this there is no income limit and the color of the card is orange.

बीपीएल (BPL) राशन कार्ड- BPL ration cards are issued for people below poverty line. BPL ration cards are colored red.

अंतोदय राशन कार्ड- Antodaya Ration Card is issued to the poorest family. In this category, there are older unemployed people who do not have a stable income. These ration cards are yellow in color.

Delhi New Ration Card 

Bihar Ration Card 

How to download UP Ration Card List Name Search online

अगर आप यूपी राशन कार्ड नयी लिस्ट देखना चाहते है या लिस्ट में अपना नाम और अन्य जानकारी चाहते है तो आपको यहाँ निचे दी गई स्टेप्स तो ढंग से पढ़ना चाहिए

  • सबसे पहले आपको राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यहाँ क्लिक करे https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx
  • उसके बाद आप “Important Link” का चयन करे

  • होम पेज पर दायी साइड की तरफ “एनएफएसए पात्रता सूची” लिंक को सेलेक्ट करे
  • उसके बाद आपको “NFSA Eligibility List” दिखाई देगी इसको खोले

  • उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जनपदों की सूची दिखाई देगी
  • इसके बाद आपको अपने जिले का चयन करना होगा
  • जिले को सेलेक्ट करने के बाद आपको टाउन/तहसील को सेलेक्ट करना है

  • उसके बाद आपको यूपी राशन कार्ड लिस्ट दिखाई देगी
  • अगले पेज में उस क्षेत्र के सस्ती राशन की सरकारी दुकानों की दुकानदारों के नाम दिखेंगे
  • राशन कार्ड सूची में अपना नाम ढूंढे और एक प्रिंटआउट लेकर डाउनलोड करे

Uttar Pradesh Ration Card List Official Website

We have mentioned here complete details about UP Ration Card List 2021. Candidates can search their Name in यूपी राशन कार्ड नयी लिस्ट and also check Uttar Pradesh new Ration Card Status.