By | 06/12/2021
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 27 & 28 दिसंबर 2021 को

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 27 & 28 दिसंबर 2021 को चार चरणों में आयोजित होगी, इस तारीख को जारी होंगे Admit Card 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से VDO परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।  अब राजस्थान में विभिन्न केन्द्रो पर Village Development Officer Preliminary एग्जाम 27 एवं 28 December 2021 को आयोजित की जाएगी।  Gram Vikas Adhikari परीक्षा प्रत्येक दिन दो पाली में होगी।  इसलिए उम्मीदवार जो Rajasthan VDO परीक्षा के एडमिट कार्ड सर्च कर रहे है वे यहाँ से अपना प्रवेश, रोल नंबर, टेस्ट Center और बाकी विवरण देख सकते है।  

बोर्ड की और से ग्राम विकास अधिकारी के 3896 पदों पर आवेदन मांगे थे। एप्लीकेशन फॉर्म की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2021 थी और लास्ट डेट तक लाखो अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।  अब वे Village Development officer (VDO) एग्जाम दिनांक और प्रवेश पत्र का इंतजार कर रहे है।  

चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को ३ चरणों से गुजरना पड़ेगा।  सबसे पहले भर्ती बोर्ड प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा जो 27 & 28 दिसंबर को प्रस्तावित है।  उसके बाद मुख्य परीक्षा (Main Exam) तथा Interview को पास करना होगा। मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी 2022 में होगा।  

RSMSSB Gram Vikas Adhikari Exam Schedule 

Rajasthan Village Development Officer Direct Recruitment VDO Exam Date घोषित हो गई है।  कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा का आयोजन 27.12.2021 व 28.12.2021 को करेगा।  परीक्षा दोनों दिन दो पालियो के (सुबह एवं शाम) चार चरणों (प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चौथा) में होगी।  VDO Exam Schedule निचे दिया गया है।  

परीक्षा तिथि  परीक्षा का चरण समय
27 दिसंबर 2021 प्रथम चरण सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक
27 दिसंबर 2021 द्वितीय चरण दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक
28 दिसंबर 2021 तृतीय चरण सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक
28 दिसंबर 2021 चौथा चरण दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक

ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के लिए Admit Card ऐसे करे Download 

जो उम्मीदवार ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की परीक्षा में शामिल हो रहे है वो निचे दी गई प्रक्रिया से अपना VDO Admit Card डाउनलोड कर सकते है। Gram Vikas Adhikari Exam के एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किये जायेंगे। परीक्षार्थी यहाँ से रोल नंबर, टेस्ट सेंटर और प्रवेश पत्र की जाँच कर सकते है।  एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको SSO ID Application नंबर और Date of Birth की जरुरत होगी।  Click here to download RSMSSB VDO Admit Card 

RSMSSB VDO Exam Details

Department name Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection
Total vacancies 3896
Post Name Village Development Officer (VDO)/ ग्राम विकास अधिकारी
Job Category Govt Jobs
Location Rajasthan
Mode of Test Online computer Based Test
RSMSSB Gram Sevak Exam Date 27 & 28 December 2021
Rajasthan Gram Sevak Admit Card Release shortly
Post Category Admit Card
Official website www.rsmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB VDO Bharti से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना 

दोस्तों Rajasthan Staff Selection Board द्वारा Village Development Officer (ग्राम विकास अधिकारी) के 3896 पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है।  भर्ती में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3222 पद तथा अनुसूचित क्षेत्र के 674 पद शामिल हैं।  बोर्ड चयन के लिए प्रारंभिक, मुख्य एवं Interview का आयोजन करेगा।  

अब बोर्ड ने परीक्षा तिथि, वेतन और अन्य देय भतो से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।  चयनित उम्मीदवारों को Pay Matrix Level 6 के अनुसार कुल ₹52000 वेतन दिया जाएगा।  

बोर्ड ने पहले ये प्रावधान किया था की Main Exam में प्रवेश दिए जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या इस परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति किए जाने वाले उम्मीदवारों की Category Wise Vacancies की कुल संख्या की 15 गुणा होगी।

लेकिन कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा तय किया गया हैं यह नियम – Preliminary Exam के पश्चात् मुख्य परीक्षा के लिए उतने अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया जायेगा जितने अभ्यर्थियों को श्रेनोवार रिक्त पदों की संख्या को धन में रखते हुए इष्टतम स्तर तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निश्चित किया जायेगा।  Visit official website for more details