By | 18/06/2020
Lockdown में चलने वाली ट्रेनों की जानकारी, Station List, Time Ticket & Booking Process

IRCTC Special Trains List- Lockdown में चलेंगी एसी वाली 30 पैसेंजर ट्रेन, 15 स्टेशनो से चलाई जाएगी पैसेंजर ट्रैन, Lockdown में कौन कौन से स्टेशन से ट्रेन चलेंगी, ट्रेन की टिकट बुक कैसे करवा सकते है, कितनी तारीख से चल सकेंगी ट्रेन

Central Govt started passenger trains to reach migrant people to their home from one state to another. Therefore people check Lockdown Passenger Train Ticket booking Station list

IRCTC Special Trains List – Ticket booking online, Check Train Route, Schedule Live Updates

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच Indian Railways आज यानी 12 मई से चुनिंदा रूट्स पर यात्री सेवाएं शुरू कर रहा है। ये स्पेशल ट्रेनें New Delhi से Dibrugarh, Agartala, Howrah, Patna, Bilaspur, Ranchi, Bhubaneswar, Secunderabad,Bengaluru,Chennai, Thiruvananthapuram, Madgaon, Mumbai Central, Ahmedabad और Jammu Tawi के रूट्स पर चलेंगी। रेलवे के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर आरडी बाजपेयी के मुताबिक, स्टेशंस और सभी ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन किया जाएगा।

Lockdown में चलाई 30 एसी वाली पैसेंजर ट्रेन चलेंगी-

नमस्कार दोस्तों- Latestjobhub टीम आपको इस पेज में Lockdown में चलने वाली ट्रेनों के बारे में जानकारी बताएगी | कोरोना महामारी के कारण से देश में सभी यातायात पूरी तरह से बंद कर दिए गए थे | ऐसे में लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था |

Lockdown 3.0 में केंद्र सरकार ने कुछ ढील दी है | अब मंगलवार 12 मई 2020 से देश के 15 स्टेशनो से 30 ट्रेने चलाई जाएगी | आप इस पेज में देख सकते है, कौन कौन से स्टेशन से ट्रेनों का संचालन किया जायेगा |

12 मई 2020 से मुम्‍बई से नई दिल्‍ली के लिए रवाना हुई स्‍पेशल ट्रेन

हमारी टीम आपको इस पेज में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ट्रेनों की सूची बता रही है | कौन कौन से स्टेशनो से ट्रेनों का संचालन किया जायेगा |

IRCTC Special Trains List

कहाँ से कहाँ तक कब से कब कब चलेगी वापसी आने का दिन
हावड़ा नई दिल्ली रोज 12 मई 2020 13 मई 2020
राजेंद्र नगर नई दिल्ली रोज 12 मई 2020 13 मई 2020
डिब्रूगढ़ नई दिल्ली रोज 12 मई 2020 13 मई 2020
नई दिल्ली जम्मूतवी रोज 12 मई 2020 13 मई 2020
बेंगलुरु नई दिल्ली रोज 12 मई 2020 13 मई 2020
तिरुवनंतपुरम नई दिल्ली मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार 13 मई 2020 15 मई 2020
चेन्नई सेंट्रल नई दिल्ली शुक्रवार,रविवार 13 मई 2020 15 मई 2020
बिलासपुर नई दिल्ली सोमवार, गुरुवार 12 मई 2020 14 मई 2020
रांची नई दिल्ली गुरुवार, रविवार 13 मई 2020 14 मई 2020
मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली रोज 12 मई 2020 13 मई 2020
अहमदाबाद नई दिल्ली रोज 12 मई 2020 13 मई 2020
अगरतला नई दिल्ली सोमवार 18 मई 2020 20 मई 2020
भुवनेश्वर नई दिल्ली रोज 13 मई 2020 14 मई 2020
नई दिल्ली मडगांव शुक्रवार, शनिवार 15 मई 2020 17 मई 2020
सिकंदराबाद नई दिल्ली बुधवार 17 मई 2020 20 मई 2020

Lockdown में चलने वाली ट्रेन निम्न स्टेशनों पर रुकेंगी-

भारत सरकार द्वारा Lockdown में कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों ने ट्रेनों का संचालन शुरू करने की अनुमति दी है | लेकिन लोगो का सवाल है कि यह ट्रेन कौन कौन से स्टेशनों पर रुकेंगी | हमारी टीम आपको इसके बारे में विस्तार से सरल भाषा में समझा रही है | आप नीचे दी गई सारणी से इसको समझ सकते है |

कहाँ से कहाँ तक इन स्टेशनों पर रुकेगी
हावड़ा नई दिल्ली धनबाद, गया, दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपूर सेंट्रल
राजेंद्र नगर नई दिल्ली पटना, दीनदयाल उपाधयाय जंक्शन, कानपूर सेंट्रल
डिब्रूगढ़ नई दिल्ली दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू बोंगइगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, दीनदयाल उपाधयाय जंक्शन, दानापुर, प्रयागराज, कानपूर
नई दिल्ली जम्मूतवी लुधियाना
बेंगलुरु नई दिल्ली अनंतपुर, गुंटाकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झाँसी
तिरुवनंतपुरम नई दिल्ली अर्नाकुलम, कोझीकोड, मेंगलुरु। मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा
चेन्नई सेंट्रल नई दिल्ली विजयवाड़ा, वारंगल, नागपुर, भोपाल, झाँसी, आगरा
बिलासपुर नई दिल्ली रायपुर, नागपुर, भोपाल, झाँसी
रांची नई दिल्ली दीनदयाल उपाधयाय जंक्शन, कानपूर सेंट्रल
मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली वडोदरा, रतलाम, कोटा
अहमदाबाद नई दिल्ली पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव
अगरतला नई दिल्ली बदरपुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी, पाटलिपुत्र,दीनदयाल उपाधयाय जंक्शन
भूवनेश्वर नई दिल्ली हिजली(खड़गपुर), मूरी बोकारो स्टील सिटी, गया, दीनदयाल उपाधयाय जंक्शन, कानपूर सेंट्रल
नई दिल्ली मडगांव रत्नागिरी, पनवेल, वडोदरा, कोटा
सिकंदराबाद नई दिल्ली नागपुर, भोपाल, झाँसी

ट्रेन की टिकट बुक करने की प्रक्रिया यह रहेगी-

आप Lockdown के दौरान चलने वाली ट्रेन में सफर करना चाहते हो तो, इसके लिए आपको निम्न बातो का ध्यान रखना होगा | क्योंकि इस दौरान चलने वाली ट्रेनों में किसी भी प्रकार कि कोई आरएसी और वेटिंग टिकट की सुविधा नहीं होगी | आपकी टिकट अगर कन्फर्म है, तो ही आप ट्रेन में यात्रा कर सकते है | इस तरीके से आप टिकट की प्रक्रिया को समझ सकते है |

  • Lockdown में चलने वाली ट्रेनों में ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा रहेगी |
  • इन ट्रेनों में किसी भी प्रकार की कोई वेटिंग और आरएसी टिकट की सुविधा नहीं दी जाएगी |
  • आपकी टिकट कन्फर्म होने के बाद ही आप ट्रेन में सफर कर सकते है |
  • यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से निवेदन है, कि अपना खाना, कम्बल और चादर साथ लेकर आये |

All people check IRCTC Special Trains List, Lockdown Passenger Train schedule, online Booking and also check Station List from here. 

Note- टिकट बुकिंग केवल IRCTC की वेबसाइट से की जा सकेगी। Visit official website