By | 30/03/2020
कोरोना वायरस का प्रकोप - सऊदी में बेटे को गले नहीं लगा पाया डॉक्टर पिता, फूट फूटकर रोने लगा

कोरोना वायरस का प्रकोप – सऊदी अरब में बेटे को गले नहीं लगा पाया डॉक्टर पिता

कोरोना ने पूरी दुनिया में इस तरह कहर बरसा रखा है कि पूरी दुनिया बहार निकलने को बेबस है । इस बीच सऊदी अरब से एक विडिओ वायरल हो रहा है जिसमे एक डॉक्टर पिता अपने बेटे को गले नहीं पाया और फुट फुट कर रोने लगा ।

इस समय देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है, हर कोई अपने घरो तक ही सिमित है । वही डॉक्टर्स और प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी लगातार इस वायरस से लड़ने के लिए प्रयास कर रहे है । डॉक्टरों कि स्थिति यह है कि उन्हें अपने आपको परिवार वालो से भी दूर रखना पड़ता है । इसी को लेकर सऊदी अरब के एक डॉक्टर का विडिओ वायरल हो रहा है ।

इस विडिओ में साफ साफ दिख रहा है कि डॉक्टर अपने छोटे बेटे को गले लगाने से रोक रहे है । छह सेकंड कि इस क्लिप को ट्विटर पर एक यूजर माइक ने शेयर किया है ।

अब तक इस विडिओ को चार मिलियन से अधिक बार देखा जा चूका है । वीडियो में दिखाई दे रहे है कि अस्पताल से लौटने के बाद जैसे ही डॉक्टर अपने घर जाते है तो उनका छोटा बेटा गले लगाने के लिए उनके पीछे दौड़ता है लेकिन डॉक्टर उसे रोक देते है और उसे दूर जाने के लिए कहते है क्योकि दोएक्टर अपने मेडिकल शूट में होते है । साथ ही वह कोरोना वायरस मरीजों का इलाज करके लोटे है ।

ग्रामीण इलाको में कोरोना से निपटने का मोदी सरकार का नया प्लान

सिर्फ 6 दिनों में 2200 बेड का कोविड अस्पताल, तोडा चीन का रिकॉर्ड

Akshya kumar के बाद अब सलमान खान आए आर्थिक मदद को आगे

माइक ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ” एक सऊदी डॉक्टर अस्पताल से घर लौटते हैं और अपने बेटे को अपने से दूरी बनाए रखने के लिए कहते हैं और फिर फर्श पर बैठकर रोने लगते हैं.” इस क्लिप को हजारों लोगों ने रि-ट्वीट किया है. साथ ही लोगों ने कंमेट के जरिए अपनी भावनाएं प्रकट की हैं.